चानक होने वाले कार्डियक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) की घटनाओं में भी हाल के दिनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सडेन कार्डियक अरेस्ट की समस्या पुरुषों के अलावा महिलाओं में भी हो सकती है। कामकाजी और घरेलू महिला दोनों में ही इसका खतरा रहता है। आइये जानते हैं महिलाओं में सडेन कार्डियक अरेस्ट की समस्या के लक्षण के बारे में।
#CardiacArrest #SuddenCardiacArrest